Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना काल में ड्यूटी के बाद योगासन कर रहे आरपीएफ जवान

बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने जहां पूरा विश्व सहित हमारे देश को भी तबाह किया हुआ है वही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के जवान प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में ड्यूटी के बाद व्यायाम व योगासन कर अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रखने के साथ-साथ अपनी इम्यूनिटी को मजबूत कर रहे हैं जिससे ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से लड़ सके।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बिगत समय से हमारे जवान बड़े ही मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तथा हमारे सभी जवान शुरुआती दौर से ही सुरक्षित हैं तथा निरोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सभी जवान जिनकी ड्यूटी नहीं रहती है वह खेल के माध्यम से तथा अन्य माध्यमों से नित्य व्यायाम व योगासन करते हैं। जिसके कारण सभी जवानों की स्फूर्ति बनी रहे तथा सरकार और जनता के प्रति जो उनकी जिम्मेदारी है उसे निष्ठा पूर्वक निभा सके इसके बीच कोरोनावायरस इनको न छू सके। व्यायाम से सभी जवानों की शारीरिक स्फूर्ति के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बरकरार रहती है। जिसके कारण जवान शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहकर सेवा देते हैं।