Sunday, May 19, 2024
गोरखपुर मण्डल

आज का समय और मीडिया की भूमिका पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने की संगोष्ठी

गोरखपुर।(गुरुमीत सिंह) मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा आशीष मैरिज हॉल गोरखपुर क्लब गोरखपुर सभागार में आज का समय और मीडिया की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित कर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रविंद्र श्रीवास्तव जुगानी हर्षवर्धन शाही राज्य सूचना आयुक्त मृत्युंजय कुमार मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार अखिलेश चंद्र शलभ मणि त्रिपाठी जगदीश लाल श्रीवास्तव मान्यता प्राप्त संघ अध्यक्ष डॉ अरविंद राय मान्यता प्राप्त सन्ध मंत्री कमलेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया कार्यक्रम का संचालन सफी आजमी द्वारा किया गया मान्यता प्राप्त संघ के अध्यक्ष डॉ अरविंद राय ने आए हुए गणमान्य अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।
हर्षवर्धन शाही राज्य सूचना आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा समय मीडिया का कभी नहीं आया मीडिया एक संकट में दिखता है पूजी सम्मान की कमी आई भरोसे का संकट आ गया हम किसी के लिए भरोसे बने नहीं रह गए कितना पतन आ गया कहा गया कि मीडिया का भरोसा अधिकारी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादे सोशल मीडिया को समय देते व कुछ कहते कुछ गड़बड़ तो है यह अविश्वास क्यों अखबार एक समाजिक संस्था है खबर बिकती है अखबार मालिकों ने केवल पैसा बनाने की जुगत लगाई है सिपाही क्या तय करेगा दिल्ली में बैठा मालिक सास बहू की तरह डिबेट में झगड़े होते हैं यही समय है पहले मजबूत इरादे के साथ हमारे पत्रकार सोशल मीडिया की खबर को उठाकर पोस्ट कर आगे बढ़ा देते हैं कोरोना काल में संपादक तक को निकाल दिया गया लेकिन कोई आवाज नहीं उठाया मालिक मनमानी करते रहेंगे हम देखते रहगे हमने कभी नहीं सुना कि बाप ने बेटे को नौकरी से निकाल दिया मालिकों ने कहा कि कोरोना किसी को न हो एक बहाना था पत्रकार घर से ही काम करें किसान खेत में नहीं जाएगा तो उसके खेत का कौन सी फसल लगी है उसे कैसे मालूम होगा जब पत्रकार बाहर नहीं निकलेगा तो उसे खबरों की सच्चाई कहां से मिलेगी मौके पर जाएंगे तो बस्ती जैसी घटना होगी व्हाट्सएप से खबर करेंगे तो कुशीनगर की तरह घटना होगी आज हमारा प्रतिज्ञा टूट गया हमने वादा किया था कि मंच को कभी साझा नहीं करेंगे लेकिन आज हमें बोलना पड़ा पाया जा रहा कि पत्रकार बनने के बाद पढ़ना छोड़ दिए पत्रकार पढ़िए जानकारियां प्राप्त करिए यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में जाइये अगर नहीं जा पा रहे तो मोबाइल आपकी मुट्ठी में है उससे जानकारी प्राप्त किया जा सकता है लोग कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी खतरे में है कहीं कोई खतरे में नहीं बोलेने लिखने साबित करने का आइए आप लिखिए जोखिम उठाना पड़ेगा राजनीति व मीडिया में समानता देखी जा सकती है उससे अलग होइये अपने पुराने आदर्शों से उठिए।
मृत्युंजय कुमार मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार ने कहा कि किसी भी घटना को अपुष्ट खबर व्हाट्सएप से इधर उधर मत करिये आप घटना पर जाएंगे तो आपको जाना पहचाना जाएगा दोनों पक्षों से वार्ता करेंगे लोग कहते हैं कि पत्रकारिता अपने मूल दायित्व से भटक गई है हम कहते हैं कि राष्ट्र हित जनहित सत्य का अनुसंधान करना होगा चुनौतियां हर किसी के सामने आती हैं आप भी हर बदलाव के लिए तैयार रहिए सबकी अपनी जरूरत है समय के
साथ अपने आप को ढालना है सोशल मीडिया पर हम कुछ लिखते हैं तो आगे का व्यक्ति लिखता है उससे अलग होइए। 1780 में जब पहला अखबार निकला था तब सत्य लिखने वालों को जेल जाना पड़ा था पत्रकारों का मतलब है कि सत्य का अनुसंधान करना सत्य लिखिए अपनों को और से अलग करिए ।
एडीजी जोन अखिल कुमार संबोधन में कहा कि नब्बे के दशक में जब प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा था लेकिन अब सोशल मीडिया चुनौतियां दे रहा है सोशल मीडिया अगल बगल की घटनाओं को तत्काल सोशल मीडिया पर डालकर हर एक रिपोर्टर बन गया है उसी चुनौती निपटना होगा मीडिया का भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है और मीडिया की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी सोशल मीडिया पर आए हुए खबरों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर कार्रवाई करने का काम किया जाता है गोरखपुर में कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहूंगा आए हुए समस्याओं का निदान करता रहूंगा।
रविंद्र श्रीवास्तव जुगानी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने पीएचडी नहीं किया है मेरी रचनाओं पर विश्वविद्यालय ने पीएचडी किया है नारद मुनि 23 प्रकार की पत्रकारिता है पत्रकार का काम समझ में नहीं आता हम पत्रकारिता के पास जा रहे हैं या पत्रकारिता हमारे पास आ रहा है जिस जल से पैर भीगता है हमें क्या करना है हम सन्नाटे की आवाज को पहचाने हर आवाज के पीछे सन्नाटा है आए हुए अतिथियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले पत्रकारों को वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत टेराकोटा द्वारा बनाए गए उपहार से सम्मानित किया गया
मान्यता प्राप्त संघ मंत्री कमलेश सिंह ने आए हुए अतिथियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया