Saturday, May 25, 2024
गोरखपुर मण्डल

जिलाधिकारी के निर्देशन में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश के क्रम में आज निर्धारित सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान के प्रथम दिवस पर निर्धारित कार्यक्रमों में जनपद के समस्त प्रा० / उ०प्रा० / संविलयन विद्यालयों में नामांकित छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कालेज देवरिया में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी इण्टर कालेज महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, ए०डी०एम० प्रशासन कुवर पंकज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय, ए०डी०आई०ओ०एस० महेन्द्र प्रसाद, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज पी०के० शर्मा, ए०आर०टी०ओ० राजीव चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर / नगर क्षेत्र विजय पाल नारायण त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर संजय मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर सदर विधायक ने रवाना किया, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः राजकीय इण्टर कालेज पर सम्पन्न हुई। इस रैली में लगभग 600 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
देवरिया सदर क्षेत्र में कुल 168 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 12620 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसीप्रकार कार्यक्रम में निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 4340 बच्चों ने प्रतिभाग किया क्विज प्रतियोगिता में 8280 बच्चों ने भाग लिया। बैतालपुर विकास खण्ड में प्रा०वि० धतुरा खास में अधिशासी अभियन्ता सिचाई की उपस्थिति में प्रभातफेरी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे भी उपस्थित रहे। कुल 175 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 10120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में निबन्ध पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 3122 बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में 6998 बच्चों ने भाग लिया। बनकटा विकास खण्ड में प्रभातफेरी का नेतृत्व ब्लाक प्रमुख श्रीमती बिन्दा कुशवाहा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सोनू कुमार ने किया। कुल 124 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 8980 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसीप्रकार कार्यक्रम में निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 3240 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विवज प्रतियोगिता में 5280 बच्चों ने भाग लिया। बरहज विकास खण्ड में प्रभातफेरी का नेतृत्व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा प्रसाद ने किया। कुल 111 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 6358 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसीप्रकार कार्यक्रम में निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 2854 बच्चों ने प्रतिभाग किया क्विज प्रतियोगिता में 3639 बच्चों ने भाग लिया। रूद्रपुर विकास खण्ड में प्रभातफेरी का नेतृत्व रूद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जया राय ने किया कुल 151 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें 8968 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकारकार्यक्रम में निबन्ध पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 3636 बच्चों ने प्रतिभाग किया क्विज प्रतियोगिता में 5532 बच्चों ने भाग लिया।
रामपुर कारखाना विकास खण्ड में प्रभातफेरी का नेतृत्व रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र ने किया। कुल 101 विद्यालयों में प्रार्थना के समय शपथ ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 9832 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसीप्रकार कार्यक्रम में निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 3254 बच्चों ने प्रतिभाग किया क्विज प्रतियोगिता में 5768 बच्चों ने भाग लिया। भलुअनी विकास खण्ड में प्रभातफेरी का नेतृत्व बरहज के विधायक दीपक मिश्र एवं. खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार ने किया। कुल 145 विद्यालयों में प्रार्थना के समय समय ग्रहण एवं उसके पश्चात प्रभातफेरी निकाली गयी। जिसमें 11690 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में 974 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद प्रतियोगिता में 7794 बच्चों ने भाग लिया। इसके अलावा समस्त विकास खण्डों में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान की प्रभातफेरी शपथ ग्रहण निबन्ध, पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि प्रथम दिन की भांति द्वितीय दिन भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसका निर्देश समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को पूर्व में ही दिया जा चुका है।