Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

तिघरा में पंडित दीन दयाय उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का हुआ आयोजन

दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया विकास क्षेत्र के तिघरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रताप अग्रहरि भाजपा मंडल महामंत्री ने गो-पूजन एवं फीता काटकर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मेले का आयोजन डॉ एस चौधरी प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी चिलमा के नेतृव में किया गया।
आरोग्य मेले को सम्बोधित करते डॉ आरपी सचान उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि पशु पालकों को रोगों एवं बाझपन के बारे में जागरुक किया। मेले में डॉ राजेश वर्मा बहादुरपुर,धर्म नरायन श्रीवास्तव पशुधन प्रसार अधिकारी ने पशुपालको को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया। वहीं पशु पालक पशुओं को पालकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।
मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रताप अग्रहरि भाजपा मंडल महामंत्री ने कहा कि गांवों में मेले का आयोजन होने से पशुपालकों को काफी राहत मिलती है। आरोग्य मेले टीकाकरण, बीमा, रोगों के बचाव, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी, भेड़ को कीड़े की दवा पिलाई जाने के साथ दवा का वितरण किया गया। डॉ के एस चौधरी ने मेले में आये हुए किसानों के प्रति आभार प्रकट किया।
मेले पशु पालन विभाग के योगेन्द्र सिंह फार्मासिस्ट, इन्द्र प्रताप नारायण उपाध्याय फार्मासिस्ट पदमापुर, धर्म नरायन श्रीवास्तव पशुधन प्रसार अधिकारी विशेषरगंज, अनुज कुमार, सचिन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, विमल किशोर, राहुल यादव, मनीष कुमार दूबे ने पशुओं की जांच कर दवाएं दी गई।
मेले में पशु पालक राम गुलाम चौधरी, राम प्रसाद यादव, फूलचन्द्र चौधरी, अनुज श्रीवास्तव सोनू, यदुनाथ धारिया, राम दास यादव, हरिश्चद्र चौधरी, राम दीन,राम चन्द्र चौधरी, राम शंकर, सुरजीत यादव, रवीन्द्र यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजुद ।