Sunday, June 2, 2024
बस्ती मण्डल

गणतंत्र दिवस बताता है हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को-डा० वी० के० श्रीवास्तव

बस्ती। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज बस्ती जनपद में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय पर धूमधाम से कोविड प्रोटाेकॉल के नियमों का पालन करते हुये मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वी के श्रीवास्तव ने इस पावन पर्व पर अपने विचार साझा करते हुये कहा कि 73 वें गणतंत्र दिवस के रुप में आज हम इस पर्व को मना रहे हैं। यह पर्व हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की पहचान करता है। यह हमारे समाज को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है। होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर मतदान करने की अपील की और शपथ दिलाई संविधान के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाता है। योग प्रशिक्षिका सन्नो दुबे ने इस अवसर पर लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रखने का दृढ़ संकल्प लेते हुये कहा कि गणतंत्र दिवस हमको समानता की शिक्षा देता है एवं यह बताता है कि हमारा संविधान देश के नागरिकों के हितों के प्रति कितना सजग एवं संवेदनशील भूमिका में है। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में डा० वी० के श्रीवास्तव, शन्नो दुबे ,प्रो.डॉ नवीन सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद तिवारी , मिथिलेष पाण्डेय, दुर्गेश यादव , दिलीप कुमार, कमलेश कुमार, राम सुरेश, राम नरेश, सन्तराम, कमलेश कुमार, जयनाथ सिंह, रामनरेश तिवारी, आनन्द देव पाल, त्रिलोकी नाथ, बाबू लाल, मंजू आज्ञाराम यादव, सुनील पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।