Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

भाजपा सरकार विकास नई इबारत लिख रही है भाजपा सरकार – सी.पी.शुक्ल

दुबौलिया/बस्ती।शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के पौराणिक झूंगीनाथ परिसर में क्षेत्रीय विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ल व पंचायत चुनाव प्रभारी चिंरजीवी चौरसिया ने भाजपा सरकार चार बर्ष पूरे होने पर पौराणिक झूंगीनाथ मंदिर को पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए पच्चास लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंदिर परिसर में चहरदीवारी, हवनकुंड, सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण होगा।जिससे मंदिर परिसर में आने वाले दशार्नार्थियो को परेशानियों का सामान नही करना पडेगा।कहा भिऊरा से कप्तांनगंज टिनिच तक के मार्ग का निर्माण शीघ्र होगा।जिसका टेंडर हो गया है।वही मंदिर परिसर तक आने के लिए सडक का निर्माण भी होगा।मंदिर परिसर के सामने मनोरमा नदी पर एक और पुल का निर्माण होगा।जल्द ही भौखरी विद्युत केंद्र बनकर तैयार हो गया है।जिसका जून महिने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेगे।क्रार्यक्रम को चिरंजीवी चौरसिया व जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला ने संबोधित किया।क्रार्यक्रम का संचालन प्रभारी वीडिओ संजेश श्रीवास्तव ने किया।इस मौके अपर जिलाधिकारी बस्ती, संतोष पाठक,राजेश पाण्डेय,सुनील पाण्डेय, विमल पाण्डेय,प्रवीन कुमार, राजेंद्र राजभर,राजन पाठक,कृष्ण मुरारी उपाध्याय, अंविका सिंह,राजन सिंह, चन्द्र प्रकाश मौजूद रहे।