Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

गेहूँ क्रय केंद्र पर खरीददारी ने होने से किसान परेशान,केन्द्र प्रभारी के लगतार गायब रहने से होती है समस्या

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) मुख्यमंत्री योगी,उपजिलाधिकारी खलीलाबाद, सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के आदेश का पालन नहीं करती है क्रय केंद्र प्रभारी निशा वर्मा,गेंहू खरीद न होने से किसान हो रहे हैं परेशान,लगातार केंद्र से गायब रहतीं हैं केंद्र प्रभारी निशा वार्मा,किसानों का आरोप है कि गेंहू क्रय केंद्र टेमा रहमत की प्रभारी निशा वर्मा हमेशा क्रय केंद्र से गायब रहती है। जिस वजह से किसानों को अपने घर वापस लौटना पड़ता है,किसानों में गुस्सा,केंद्र मौके पर पहुंचे कांटे चौकी प्रभारी बलराम पांडेय, लोगों को समझा बुझाकर मामले को कराएं शांत,केंद्र प्रभारी निशा वार्मा भी पहुंची किसानों का गेहूं लेने के लिए बोली हां, किसान शेषनाथ यादव जिला सचिव समाजवादी पार्टी, कमलेश किसान कांटे मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, गंगाराम चौधरी,सर्वेश चौधरी आदि किसान खुश होकर अपने अपने घर लौटे, क्रय केंद्र टेमा रहमत संतकबीरनगर का मामला।