Saturday, June 29, 2024
क्राइम

पति और जेठानी के विरुद्ध दर्ज हुआ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

हर्रैया/बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुस्लिम पैकोलिया निवासिनी शफीना खातून ने अपने पति रिजवान अहमद तथा जेठानी अफसर जहाँ पत्नी उमरान अहमद के खिलाफ मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी तथा दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा स्थानीय थाना पर दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दिये तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी में मां-बाप ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया था। मेरे पति एवं जेठानी दोनों दहेज में मोटर साईकिल दिलाने की बात को लेकर गाली देते तथा मारते पीटते थे। बार-बार घर से निकालने की धमकी भी देते थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे उक्त लोगों ने मारपीट कर कमरे में बन्द कर दिया। 112 डायल कर पुलिस बुलाया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घर से बाहर निकाला। सूचना पर मायके वाले भी आ गये। मायके वालों के सामने ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता मायके वालों के साथ थाना पर पहुंचकर तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारने-पीटने, जान से मारने की धमकी, दहेज उत्पीड़न के मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया