Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

एनडीआरऍफ़ की वॉटर एम्बुलेंस ने बचाई एक युवक की जान

वाराणसी।वाराणसी में राजघाट पुल से गंगाजी में एक युवक कूदा जिस पर घाट पर मौजूद लोगों द्वारा शोर हुआ I युवक पानी में डूब ही रहा था कि राजघाट पर मौजूद एनडीआरऍफ़ की वाटर एम्बुलेंस घटना स्थल की ओर तत्परता दिखाते हुए पहुंची और स्थानीय मल्लाहों की मदद से युवक को बाहर निकाल कर एनडीआरऍफ़ की वाटर एम्बुलेंस में लाया गया I युवक को हाथ और पैर में हल्की चोटें आयी थी और साथ ही साँस लेने में थोड़ी कठिनाई हो रही थी I स्थिति को देखते हुए एनडीआरऍफ़ के प्रशिक्षित नर्सिंग असिस्टेंट और मेडिकल टीम द्वारा उसे प्राथमिक उपचार दिया गया I प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत समान्य हुई I युवक का नाम आशीष साहनी है उम्र 22 साल पिता अमित चंद साहनी, नया महादेव राजघाट वाराणसी के निवासी हैं I घटना की सूचना पाते ही युवक के परिवार वाले राजघाट पर विक्षुप्त होकर पहुंचे I पुत्र को सही सलामत देखकर उन्होंने एनडीआरऍफ़ की टीम और मल्लाहों का बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया I युवक की स्तिथि पूरी तरह सामान्य होने पर उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया I
बचाव करने वालों में स्थानीय मल्लाह और एनडीआरऍफ़ टीम शामिल रही ।