Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

आबकारी निरीक्षक की शह पर शराब की दुकानों पर हो रही जमकर ओवररेटिंग

अबतक ओवर रेटिंग पर नहीं की गई किसी भी दुकान पर विधिक कार्यवाई

बस्ती। शहर में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस भले ही कार्रवाई कर रही है मगर, आबकारी के अफ़सर व इंस्पेक्टर शराब ठेकेदारों को ओवररेटिंग के लिए अभयदान दे रहे हैं। नतीजा यह है कि प्रतिबंध के बावजूद शराब की देशी, विदेशी मदिरा की दुकानों पर ओवर रेटिंग धड़ल्ले से हो रही है। शहर से लेकर गांव तक ठेकेदार शराब की की निर्धारित क़ीमत से अधिक पर बिक्री करवा रहे हैं। हालात यह हैं कि शराब की अस्सी फ़ीसदी दुकानों पर खुलेआम ओवररेटिंग की जा रही है सिटी आबकारी निरीक्षक की शह पर शहर के अंग्रेजी शराब के ठेकों पर शराब की ओवर रेटिंग का खेल धडल्ले से चल रहा है। यदि कोई मदीरा प्रेमी शिकायत करता है तो ठेका पर बैठे सेल्समैन मारपीट पर उतारु हो जाते है। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाही न होने से साफ दिखाई देता है कि शराब के ओवर रेटिंग के पैसे का हिस्सा आबकारी विभाग को भी जाता है। यदि शीघ्र ही ओवर रेटिंग करने वाले इन सेल्समैनों के खिलाफ कार्रवाही नही की गई तो किसी दिन बडी घटना से इंकार नही किया जा सकता।जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली, पुरानी बस्ती, मुण्डेरवा वाल्टरगंज आदि क्षेत्रों के इन ठेकों पर शराब की दस व बीस रुपये व बीयर पर दस रुपए की ओवर रेटिंग करना ठेके के सेल्समैनों का रोज का शगल बन चुका है जिस कारण मदिरा प्रेमियों व ठेके के सेल्समैनों के बीच आये दिन विवाद होता है।शिकायत करने पर सेल्समैन कहते हैं जब इंस्पेक्टर इसके वकायदा महीना वसूल रहा है तो हम क्यों न ओवररेटिंग करें आप आबकारी महकमे की अवैध वसूली पहले रोकवा दें फिर ओवररेटिंग अपने आप बंद हो जाएगा