Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

तानाशाही रवैया छोड़कर व्यापारियों का दर्द समझे प्रशासन-यूसुफ अंसारी

कुदरहा/बस्ती। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्वांचल ज़ोन के 155 ब्लॉक अध्यक्षों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अंसारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सूझबूझ से काम नही ले रहा है। जोर जबरदस्ती, तानाशाही तरीके अपनाकर प्रशासन लोगों को परेशान कर रहा है। चर्च कम्पाउण्ड में कई दशक से दुकान लगाकर अपना परिवार चला रहे व्यापारियों को प्रशासन ने कुछ ही मिनटों मे सड़क पर ला दिया। पुनः उन्हे स्थापित करने की जिला प्रशासन के पास कोई योजना नही है। धरनारत व्यापारियों की अनदेखी प्रशासन ऐसे कर रहा है जैसे वे इस देश के रहने वाले ही नही हैं। एक साल पहले भी इसी तरह से पटरी व्यवसाइयों को न्याय मार्ग, कटरा तिराहा व कई अन्य जगहों से उजाड़ा गया था। सवाल उठे तो तत्कालीन जिलाधिकारी ने कहा वेंडिंग जोन बनाकर व्यापारियों को फिर से स्थापित किया जायेगा। जिलाधिकारी चले गये, वेंडिंग जोन आज तक नसीब न हुआ। पूर्व के जिलाधिकारी ने जिस तरह जोर जबरदस्ती से नियमों को दरकिनार कर जिला पंचायत के आवासों को खाली कराया था उससे अग्रेंजों की क्रूरता भी शरमा गयी थी। लोहिया मार्केट में दूकाने आवंटित कर व्यापार कर रहे लोगों की दुकानों के सामने खड़े होने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क लेकर प्रशासन ने जुल्म की इन्तेहां कर दी।
मोटी रकम देकर दुकाने आवंटित कराने के बाद ग्राहकों से पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने से नाराज दुकानदारों का मन मसोस कर रह गया। पार्किंग शुल्क वसूलने के लिये बाकायदा टेण्डर निकाला गया। इस योजना की भी हवा निकल गयी। कांग्रेस नेता ने कहा व्यवहारिक पक्ष को दरकिनार कर बनाये गये नियमों की उम्र लम्बी नही होती। चाहे जनता के विरोध से या स्वाभाविक रूप से उत्पन्न परिस्थितियों से उनकी हवा निकलती रहती है। कांग्रेस नेता ने कहा प्रशासन को तानाशाही रवैया छोड़कर जनभावनाओं का सम्मान करते हुये समय रहते समस्याओं का संतोषजनक हल निकालना होगा वरना जनान्दोलन ही आखिरी विकल्प बचेगा।