Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मुस्लिमा खातून यातायात माह के समापन पर हुई सम्मानित

बस्ती। मंगलवार को भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में आयोजित यातायात माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशीष कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के दौरान एवं वर्ष भर प्रशासन के कार्यों में बेहतर योगदान देने वाले विभिन्न संस्थाओं, विद्यालयों, संगठन प्रमुखों और पुलिस विभाग के लोगों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में जिला हेड क्वाटर स्काउट कमिश्नर गाइड एवं बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून को भी सम्मानित किया गया,

श्रीमती खातून ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षिकाए अंजुम परवीन, कैहकशा बानो, शबाना अंजुम अल्का पाण्डेय एवं इति पाण्डेय द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है और सहभागिता निभाई जाती है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रीमती खातून ने कहा कि हमारे जीवन में सम्मान का बहुत अधिक महत्व है। हर व्यक्ति अपने जीवन में दूसरों से सम्मान प्राप्त करना चाहता है। हालांकि, सम्मान प्राप्त करना व्यक्ति के अपने ही हाथों में होता है, जो व्यक्ति दूसरों का सम्मान करता है एवं अपने फर्ज को ईमानदारी से करता है, ऐसा व्यक्ति हर जगह सम्मान प्राप्त करता है।

कई बार व्यक्ति को उसकी प्रतिष्ठा एवं योग्यता के लिए भी सम्मान प्राप्त होता है। वहीं अगर आप दूसरों से सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको भी दूसरों का सम्मान करना होगा।

वही बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि सम्मान मिलने से जहाँ ऊर्जा मिलती है वही प्रोत्साहन से व्यक्ति एवं संस्थान की कार्यक्षमता भी बढ़ती है हम अपने विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओ के तरफ से आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते है साथ ही धन्यवाद ज्ञापित करते है।