Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

कलवारी/बस्ती। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महादेवा विधानसभा प्रभारी पतिराम नेता के नेतृत्व में महादेवा विधानसभा 311 में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया गया
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के महादेवा विधानसभा प्रभारी पतिराम नेता के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मनौवाँ, पाऊ,,चारकैला,गोसैसीपुर,चारकैला,सहरनापुर,गायघाट, आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए लोगों को पार्टी की नीतियों को बताकर अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर विजय पताका फहराया जा सके
जनसंपर्क के दौरान पतिराम नेता ने कहा आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी की सरकार जहां भी है वहां से भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है आम आदमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह के ऊपर स्याही फेंकना वह काला झंडा दिखाना यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते दिखाई दे रही है अब समय आ गया है जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं रहेगी चाहे किसानों के ऊपर अत्याचार का मामला हो या देश मे लगातार बढ़ रहे महंगाई का मामला हो अथवा खराब कानून व्यवस्था यह सब सरकार की नाकामियों के लिए काफी है आम आदमी पार्टी की सरकार अगर 2022 में उत्तर प्रदेश में बनती है तो प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त, एवं किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी एवं बिजली का पुराना बकाया बिल भी माफ किया जाएगा
इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता दीनानाथ शास्त्री, डॉ शक्ति चौधरी, गंगाराम चौरसिया, जितेंद्र कुमार मोदनवाल, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार आदि लोग मौके पर मौजूद रहे