Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

प्रशासन बताये कि व्यापारियों की गलती क्या है-महेश सिंह

बस्ती। चर्च कम्पाउण्ड से ध्वस्त की गयीं दुकानों को फिर से स्थापित कराने की मांग को लेकर व्यापारियों का धरना 7 वें दिन भी जारी रहा। चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल को समर्थन को दे रहे व्ययापारी संगठन बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल ने कहा प्रशासनिक संवेदनहीनता सिंर चढ़कर बोल रही है। एक हफ्ते से धरना दे रहे व्यापारियों की सुध लेने वाला कोई नही है।

शीघ्र ही समस्या का हल नही निकला तो धरनारत व्यापारियों के समर्थन में पूरा व्यापारी समाज एकजुट होगा और आन्दोलन को व्यापक स्तर पर ले जाया जायेगा। चर्च कम्पाउण्ड व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश सिंह ने कहा कई दशक से किराया और एडवांस देकर रह रहे व्यापारियों को आनन फानन में उजाड़ दिया गया। दर्जनों परिवारों की रोजी छिन गयी और लोग भुखमरी के कगार पर आ गये। उन्होने कहा प्रशासन बताये कि व्यापारियों की गलती क्या है। इस संबंध में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत करायेगा। रविवार के धरने में प्रमुख रूप से सुनील कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र चौरसिया, रविन्द्र कश्यप, परशुराम, अम्किश्वर धर द्विवेदी, दिलीप श्रीवास्तव, तेजनरायन, अजय कुमार, कल्लू, शिवओम गुप्ता, पिण्टू, विकास, बलराम सिंह, रामकरन यादव, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।