Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

निवर्तमान ग्राम प्रधान, सचिव पर 59 लाख रूपये के गबन का आरोप, जांच, कार्रवाई की मांग

बस्ती । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आने के साथ ही गांवों में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधानों पर भावी उम्मीदवार आर्थिक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत जामडीह शुक्ल निवासी दिशान उर्फ निराला त्रिपाठी ने निवर्तमान ग्राम प्रधान शेष नरायन त्रिपाठी एवं सचिव पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मेें लगभग 59 लाख रूपये गबन कर लिये जाने का आरोप लगाते हुये मांग किया है कि विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कराकर धन की रिकबरी कराया जाय।
मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव पंचायत राज, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एवं पंचायत राज अधिकारी को शपथ पत्र और साक्ष्यों के साथ दिये शिकायती पत्र में दिशान त्रिपाठी ने कहा है कि नाली, सड़क, सामुदायिक शौचालय, आदि का बिना निर्माण कराये धन निकाल लिया गया। यही नहीं सोलर लाइट कहीं नहीं लगवाया गया। प्राथमिक विद्यालय के नाम पर 5 बार एवं जूनियर हाई स्कूल के जीर्णोद्धार के नाम पर धन निकालकर गबन कर लिया गया। मांग किया है कि विकास कार्यों का टीएसी से जांच कराकर शासकीय धन का दुरूपयोग करने वालों को दण्डित कराया जाय।