Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

शान्ति व्यवस्था कायम रखे, शतप्रतिशत मतदान करे-बलराम पाण्डेय

सेमारियावा/संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) आज संत कबीर नगर पुलिस द्वारा ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा में प्रथामिक विद्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव , होली एवं महाशिवरात्रि त्योहार को ध्यान में रखते हुए बलराम पांडेय (चौकी प्रभारी कांटे ) ने लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था कायम रखे और ज्यादा से ज्यादा लोग अपना मतदान करें, आपको बता दें कि कांटे चौकी प्रभारी ने लोगों को अपना विजिटिंग कार्ड दिये और साथ में उन्होंने कहा कि किसी को अगर कोई समस्या हो तो तुरंत चौकी प्रभारी व पुलिस अधीक्षक के पास काल करे। उन्होंने कहा कि आपकी सेवा में संत कबीर नगर पुलिस सदैव तत्पर है।

इस मौके पर , शेषनाथ यादव प्रधान प्रत्याशी , जगदीश, तिरभुवन, राहुल कुमार, आशीष कुमार, रामरुप यादव, हरिराम, राधे , हरीश यादव, संतोष चौहान, राजू , जिलाजीत,बेचने सिंह, आदि लोग मौजूद थे।