Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

दुष्कर्म पीड़िता ने लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में दलित युवती के साथ जबरिया सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में पीड़िता ने कहा है कि गत 19 अगस्त को गांव के ही एक युवकों एवं उसके साले ने घारी में जबरिया सामूहिक दुष्कर्म किया और शोर मचाने पर भाग गये। धमकी दिया कि यदि किसी को बताया, थाना पुलिस में गई तो अंजाम बुरा होगा। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह पढी लिखी नहीं है और कप्तानगंज थाने पर एक चौकीदार ने उसकी तहरीर लिखा जिसमें दुष्कर्म के स्थान पर छेड़खानी लिख दिया। उसने मांग किया है कि सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी करने के साथ ही उसके परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाया जाय।