Tuesday, July 2, 2024
शिक्षा

मिले टेबलेट तो खिल उठे सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं के चेहरे

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में हाई स्कूल पास के लिए छात्र छात्राओं जिन्होंने फर्स्ट ईयर क्लास में प्रवेश लिया था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं में निशुल्क टेबलेट वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैसे ही सूर्या एकेडमी के छात्र छात्रों के हाथों में टेबलेट पहुंचा तो छात्र छात्राओं के खुशी का ठिकाना ना रहा टेबलेट पर कर जहां छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंध तंत्र को बधाई दी वहीं छात्र छात्राओं ने कहा कि सूर्या एकेडमी जैसा विद्यालय कोई नही ।

कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और खलीलाबाद के तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। मौका था जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में टेबलेट वितरण समारोह का। विद्यालय परिवार लगातार हाई स्कूल पास किए छात्र छात्राओं ने जिन्होंने फर्स्ट ईयर में प्रवेश ले लिया है उनके लिए लगातार विद्यालय प्रबंध तंत्र निशुल्क टेबलेट वितरण करते हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान करता है। कार्यक्रम की शुरुआत सदर विधायक जय चौबे निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी उप प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी और खलीलाबाद के तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों और छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंध तंत्र ने साल पेन और फूल गुलदस्ता भेंट करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने टेबलेट वितरण समारोह के दौरान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सूर्या परिवार छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर है विद्यालय प्रबंध तंत्र लगातार छात्र छात्राओं के सम्मान के लिए आगे खड़ा है उन्होंने छात्र छात्राओं के अग्रिम भविष्य और परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और जिले के कोने-कोने से आए अतिथि मौजूद रहे।