Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के हनुमान बलराम यादव का क्षेत्र में तूफानी दौरा

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) पंचायत चुनाव का तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे जिले की राजनीति पूरी तरीके से गर्म हो गई है। प्रत्याशी लगातार जनपद का दौरा करते हुए वोटरों से समर्थन की अपील कर रहे हैं। संत कबीर नगर जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हो गई है। अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ी होने के बाद सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। चुनावी मैदान में उतरने के बाद बलराम यादव का पूरे जिले में निरंतर ताबड़तोड़ दौरा चल रहा है लोगों से मुलाकात कर बलराम यादव जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन की अपील कर रहे हैं। आज बलराम यादव ने जिले के दर्जनों गांव का ताबड़तोड़ दौरा करते हुए लोगों से जन समर्थन की अपील की। बलराम यादव के क्षेत्रीय दौरे से लोगों का अपार जन समर्थन मिलने के बाद जिले की सियासी राजनीति पूरी तरीके से गर्म हो गई है। बलराम यादव के अलावा अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी करने का ऐलान नहीं किया है। हालांकि कल आरक्षण जारी होने के बाद सियासी राजनीति कितनी गर्म होगी यह देखने वाली बात होगी। लेकिन जिस तरीके से डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने प्रत्याशी बलराम यादव को चुनावी मैदान में उतारा है उसे सियासी राजनीति पूरी तरीके से गर्म है। बलराम यादव का काफिला लगातार जन समर्थन के लिए जिले के हर तबके का दौरा कर रहा है।