Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

सनातन धर्म को बचाने के लिए प्रभु श्रीराम का जनजागरण जरूरी-अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) बघौली ब्लाक के उतरावल में चल रहे रामलीला कार्यक्रम व सेमरियावां खास में हो रही शतचंडी महायज्ञ में पहुंचे युवा समाजसेवी अंकुर राज तिवारी।
उन्होंने सबसे पहले उन्होंने उत रावल में पहुंचकर मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर मुख्य अतिथि समाजसेवी अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अपनी संस्कृत एवं सनातन धर्म को बचाने के लिए प्रभु श्रीराम का जनजागरण जरूरी है। आयोजक मंडल के युवा नेता हैप्पी राय ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद समजसेवी अंकुर राज तिवारी ने सेमरियावां के मोहल्ला बलईपुरवा गौरहवां में शत चंडी महायज्ञ में पहुंचकर
भगवान के चरणों में शीश नमन किया। उन्होंने कथावाचक मृदुल पवन शास्त्री जी का माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रोताओं को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि अंकुर राज तिवारी ने कहा कि कथा के रसपान से ही मनुष्य के सारे दुख कट जाते हैं। यहां पर वार्ड नंबर 9 से भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी चंदन जयसवाल एव राज कुमार कनौजिया, दिनेश चौबे, राकेश शर्मा, दुर्गेश प्रताप जायसवाल, शिव मूरत, राम तिलक, शुभम वर्मा, संजय चौहान समेत आदि लोगों ने मुख्य अतिथि समाजसेवी अंकुर तिवारी का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लोगों को बताया। इस मौके पर युवा नेता के सी पांडेय, बागेश तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।