Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

जनता को नि: शुल्क व बेहतर चिकित्सा सुविधा देकर मिलती है आत्म संतुष्टि-डा.आकांक्षा

बस्ती। जहां सरकारी संस्थाओं व कर्मचारियों की लचर व्यवस्था के चलते जनता आते दिन हैरान परेशान रहती है ।तथा कुछ कर्मचारी तो अपने किसी खास परिचित नेता व अधिकारी का लाभ उठाकर कार्यस्थल से नदारद रहते हैं फलत:लोग कहते हैं कि सईंया हुए कोतवाल अब डर काहें का वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक की चिकित्सक पत्नी डा.आकांक्षा गुप्ता व सीएचसी हर्रैया के अधीक्षक डा.बृजेश शुक्ल की तत्परता से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने हेतु जनता के मध्य चर्चा का विषय बना हुआ है बीते दो माह में सीएचसी हर्रैया में न केवल सफलता पूर्वक दर्जनों प्रसव आपरेशन के जरिए हो चुका है अपितु बच्चेदानी,पथरी,हार्निंयां व गालब्लेडर का भी सफल आपरेशन शुरू हो चुका है मरीजों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को मरीजों ने बताया कि आपरेशन,दवा,व नियमित देखरेख का कोई शुल्क उन्हें नहीं देना पड़ा समाजसेवी से बातचीत में डा आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने से जनता का प्यार व आशीर्वाद तो मिलता ही है उन्हें खुद भी आत्मसंतुष्टि मिलती है‌। समाजसेवी ने चिकित्सकों की सराहना करते हुए कहा कि समाज के अन्य चिकित्सकों व कर्मचारियो को इनसे प्रेरणा लेकर निष्ठा पूर्वक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।