Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

बस्ती । न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन की मजबूती से ही पार्टी अपने लक्ष्य प्राप्त कर जनहित के कार्यो को आगे बढा सकेगी। जनपद के प्रायः सभी गांवों में कांग्रेस विचारधारा और संगठन से जुड़े पदाधिकारी, कार्यकर्ता है उन्हें प्रेरित कर ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन का गठन किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बस्ती सदर विकास खण्ड के मड़वानगर में जिला महासचिव संदीप श्रीवास्तव के आवास पर संगठन सृजन अभियान की बैठक को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।

कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि जनपद के लोग कांग्रेस से उम्मीद लगाये हुये हैं ऐसे में कार्यकर्ताओं की ताकत से ही ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन का विस्तार संभव है। उन्होने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे संगठन सृजन अभियान से जुड़े और लोगों को जो़ड़ने की दिशा में जमीनी स्तर पर प्रभावी पहल करें। मजबूत संगठन से ही कांग्रेस अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेगी। बताया कि 28 दिसम्बर को पार्टी के स्थापना दिवस पर गांव-गांव में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज फहरायें और अपने घरों पर अनिवार्य रूप से पार्टी का झण्डा लगायें।
संगठन सृजन अभियान की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. राम गोपाल सिंह, विश्वनाथ चौधरी, संदीप श्रीवास्तव, लालजी पहलवान ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कहा कि जमीनी धरातल पर उतरकर लोगों को साथ लेकर आगे बढना होगा। मुख्य रूप से विकास वर्मा, सुनील चौधरी, अनुराग पाण्डेय, आदर्श पाठक, अब्दुल वशर, विक्रम चौहान, मो. जलील, रंजीत चौहान, पवन अग्रहरि, सूरज भारद्वाज आदि बैठक में शामिल रहे।