सादे समारोह में निकली ज्योति यात्रा
बस्ती। विगत कई वर्षों से कंपनी बाग से दशहरा के दिन आयोजित होने वाले दिव्य ज्योति यात्रा इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी सामान्य तरीके से निकाली गई। जिसमें सीमित लोगों ने प्रतिभाग किया ज्योति यात्रा के आयोजक कमल सेन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार ज्योति यात्रा को भव्यता नहीं मिली विगत कई वर्षों से चले आ रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होते थे गांव से लोग देखने आते थे लेकिन प्रशासन के आदेश को मानते हुए इस बार साधारण तरीके से यात्रा निकाली गई। यात्रा में ओमप्रकाश अरोरा, जयप्रकाश अरोरा, राय अंकुरम श्रीवास्तव ,प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव अनिल पांडे, रमेेश गुप्ता, विनोद सचदेवा, पवन मल्होत्रा, चिंटू , राजू खत्री ,दीपिका, विमल अरोरा, शशि, संगीता, लक्ष्मी, नीलम ,अंकिता, रूमी प्रवेश दामन आदि लोग मौजूद रहे।