Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

भगवान के सामने झुकने वालों को इंसान के सामने कभी झुकना नहीं पड़ता-पंडित सुरेंद्र नाथ शास्त्री

बस्ती।साऊंघाट विकासखंड क्षेत्र के बरदहिया स्थित राम जानकी मंदिर पर 21 फरवरी से 27 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। आखिरी दिन शनिवार को अयोध्या से आए कथा वाचक पंडित सुरेंद्र नाथ शास्त्री द्वारा प्रवचन के माध्यम से बताया कि जो लोग ईश्वर के आगे नतमस्तक होते हैं उन्हें फिर संसार मे किसी के भी आगे नतमस्तक होने की आवश्यकता नहीं होती हैं।

आज मनुष्य झूठे अहंकार, लालच और दिखावे में इस तरह फंस गया है कि उसे हर चमकने वाली चीज को सोना समझकर उसके पीछे पड़ कर अपनी पूरी जिंदगी को बर्बाद कर देता है। इसलिए हमें अपने आप को इस बाहरी दिखावे से बचना चाहिए और कुछ समय ईश्वर के ध्यान में भी लगाना चाहिए। हमे अगर नचना हैं तो ईश्वर के आगे नाचना चाहिए फिर वह ईश्वर हमे किसी और आगे नही नाचने देता है।इस दौरान भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चो ने प्रवचन का रसपान किया।
बताते चलें कि मंदिर के महंत सरजू दास जी महाराज की देखरेख में कथा का शुभारंभ 21 फरवरी को हुआ।
इस कथा को कराने में जय प्रकाश सिंह , मरवटिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू जायसवाल ,बजरंगी जयसवाल भूतपूर्व बीडीसी श्रीनिवास, उमाशंकर , रानू सिंह,भारत सिंह सहित अन्य लोगो का योगदान रहा ।

अंतिम दिन शनिवार को पूर्णाहुति हवन आदि के बाद भंडारा भी हुआ जिसमे हजारो लोगो ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया।