Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रत्येक थाने पर प्रातः 10 से 02 बजे तक समाधान दिवस आयेाजित किया जाएगा।– जिलाधिकारी

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रत्येक थाने पर प्रातः 10 से 02 बजे तक समाधान दिवस आयेाजित किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने दिया है। उन्होनें बताया है कि माह जनवरी, फरवरी एवं मार्च का रोस्टर जारी कर दिया गया है।

उन्होनें बताया है कि किन्ही दो थाना दिवस का उनके एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। उन्होनें बताया है कि थाना कोतवाली खलीलाबाद के लिए नायब तहसीलदार खलीलाबाद, थाना दुधारा के लिए तहसीलदार खलीलाबाद, तथा बखिरा के लिए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होनें बताया है कि थाना मेहदावल के लिए तहसीलदार मेंहदावल तथा थाना धर्मसिंहवा के लिए नायब तहसीलदार मेंहदावल को तथा थाना बेलहर कला के लिए उप जिलाधिकारी मेंहदावल नामित किया गया है। थाना धनघटा के लिए उप जिलाधिकारी धनघटा, तथा महुली के लिए तहसीलदार धनघटा को नामित किया गया है।
उन्होने बताया है कि समस्याआंे के निस्तारण के लिए समाधान दिवस का सम्बंधित थाने पर नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को भी थानावार नामित किया गया है।