Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

महिलाओं एवं छात्राओं को ऑनलाइन करने के बाद सेम डेट में लाइसेंस होगा निर्गत-शगीर अहमद

बस्ती।प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए संचालित, मिशन शक्ति, विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 26,2,2021से दिनांक 8,3,2021तक आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो के अंतर्गत दिनांक,27,2,2021को परिवहन कार्यालय छबिलहा में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें सम्भागीय परिवहन अधिकारी सगीर अहमद अंसारी ने महिलाओं को लाइसेंस निर्गत होने की जानकारी दी।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन)अरुण प्रकाश चौबे ने महिलाओं, बालिकाओं के शिक्षार्थी व स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए उन्हें ऑन लाइन करने के बाद सलाड बुक नहीं किये जायेंगे उन्हें उसी दिन टेस्ट लेकर निर्गत करने का प्रावधान किया गया है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक महिलाएं/बालिकाएं जन्म तिथि प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र तथा निर्धारित फीस,(लर्निंग लाइसेंस हेतु रु0 350.00 व स्थाई लाइसेंस रु0 1000.00के साथ दिनांक,3,3,2021 को परिवहन विभाग के विस्तार पटल कार्यालय आई टी आई कटरा बस्ती पर प्रातः 10.30बजे उपस्तिथि होना सुनिश्चित करें।सम्भगीय निरीक्षक संजय कुमार दास, सभाजीत पाल, राम अनुज, कमला प्रसाद, आशा सिंह, रमेश मौजूद रहे।