Sunday, May 19, 2024
Others

सूर्या हास्पिटल में आये मरीजों का डाक्टरों ने किया इलाज

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिला मुख्यालय स्थित सूर्या हास्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज उद्घाटन के दूसरे दिन सुबह 8 बजे से ही सूर्या हास्पिटल पर मरीजों का आना-जाना लगा रहा। हास्पिटल पर तैनात ‘एमबीबीएस’ महिला डाक्टर रूपम मिश्रा द्वारा दर्जनभर महिलाओं को देखा गया। इसी प्रकार एमबीबीएस’ एमडी डा. पी.एन गुप्ता ने भी आधा दर्जन मरीजों को देखते हुए नजर आये। इसी प्रकार में सूर्या ग्रुप के एमडी व समाज सेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भी अस्पताल में राउण्ड लेते हुए आये हुए मरीजों का कुशल क्षेम जाना। डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि गरीब मरीजों व असहाय को ओपीडी सुविधा निःशुल्क दी जा रहीं है तथा बीस किलो मीटर दूरी तक मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस हास्पिटल की तरफ से उपलब्ध कराया गया है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मेरी सोच है कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था हो जिससे मरीजों को गंभीर बिमारी के लिए दूर-दराज न जाना पड़ा। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या हास्पिटल में सभी मरीजों के इलाज के लिए डाक्टर मौजूद है। सभी प्रकार के रोग के इलाज के लिए जांच मशीन हास्पिटल में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार समाजसेवा के क्षेत्र में अनवरत काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।*