Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ग्रामसभा में गंदगी का अंबार

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) सेमारियावा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा में गांवों को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के उद्देश्य से शासन द्वारा सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। जिनके वेतन प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है, परंतु गांवों को गंदगी से मुक्त न मिलने से शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। वहीं कुछ सफाई कर्मी अपने हाथों से सफाई न कर मजदूरों के भरोसे सफाई करने की छोड़ दी है । गांव के लोगों ने कार्रवाई की मांग की है बता दे कि खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेमारियावा के ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा-असनहरा में कुल 04 सफाई कर्मी की तैनाती है ।

सार्वजनिक अस्पताल, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पंचायत भवन गांवों की नालियां व सड़कों की भी सफाई करनी है। परन्तु गांवों में यदा कदा ही सफाई कर्मी दिखाई देते है।

लोगों का कहना है कि गांवों में ग्राम प्रधानों से इनकी सेटिंग हो गयी है। तभी तो गांव में सफाई कर्मी काम करने नहीं आते हैं ‌।