Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

गौ तस्कर में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हर्रैया/बस्ती। छावनी पुलिस ने बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौवध के लिए ले जा रहे गौबंशजो से भरे ट्रक को पकड़ा था। परन्तु गौ तस्कर भागने में कामयाब हो गये थे। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह, सिपाही रामबदन, अरविंद पटेल के साथ पटखापुर चौराहे पर नाकेबंदी कर वांछित अभियुक्त धर्मदेव पुत्र पूर्णमासी निवासी कासिमगंज थाना बिलारियागंज जिला आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि थाने मे पूर्व में धारा 429 आईपीसी व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही उपरांत न्यायिक हिरासत में रवाना किया गया।