Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जवानों, किसानों, सर्व समाज को समर्पित है बजट-दयाराम चौधरी

बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पांचवे पूर्ण पेपरलेस बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि यह बजट जय- जवान, जय किसान को समर्पित है। 5,50,270.78 करोड़ रुपये के बजट मे किसानों, युवाओं को रोजगार, उद्योगोें के विकास, किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था का कदम ऐतिहासिक है। इस बजट से प्रदेश के विकास की गति तेज होगी और जहां अन्नदाता की आय दो गुनी होने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर है वहीं महिलाओं को उद्यमी बनाने, उनकी सुरक्षा आदि पर पर्याप्त ध्यान है। यह बजट प्रदेश की जरूरतों को देखते हुये ऐतिहासिक है और लोगों के जीवन में रचनात्मक बदलाव आयेगा। आत्मनिर्भर भारत को समर्पित यह बजट सभी वर्गो के लिये कल्याणकारी है।