Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन

बस्ती। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रथम ऑल इंडिया ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया यह जानकारी बस्ती जिले के मुख्य कोच विनीत कुमार गुप्ता (ब्लैक बेल्ट चार डॉन’, नेशनल रेफ री एवं खिलाड़ी) तथा हॉल ऑफ फेम इंडिया द्वारा सम्मानित ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में यूपी समेत लगभग 10 राज्यों की टीम ने ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से अपने बच्चों का प्रदर्शन कराया गया । जिसमें बस्ती के 8 बच्चों ने अपने कराटे के कौशल (पुमसे / काता) का प्रदर्शन किया सभी आठ के 8 बच्चे अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण रजत तथा कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया विनीत कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता 4 वर्गों में आयु, बेल्ट के हिसाब से रखा गया था जिसमें शिशु/इन्फेंट वर्ग में आराध्य श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि सब जूनियर वर्ग में ओम गुप्ता, प्रियांक गुप्ता ,अवनी गुप्ता एवं एवं महिमा गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त किया वहीं इसी वर्ग में श्रीजल गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं जूनियर वर्ग में कुशाग्र श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में मोहम्मद अशरफ(ब्लैक बेल्ट) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन ग्रैंड मास्टर जिमी. आर. जगतियानी, टेक्निकल चेयरमैन पीटर जगतियानी रहे ,उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी वही बस्ती के समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ दिलीप गुप्ता, इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता, रेड रोज स्कूल के चेयरमैन गोपीनाथ,एवं विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।