एसपी से लगाया जान माल के रक्षा की गुहार
बस्ती । छावनी थाना क्षेत्र शम्भूपुर निवासी संदीप पुत्र राम बहाल माली ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों से परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। पत्र में संदीप ने कहा है कि लकड़ी दूबे निवासी विपक्षी शिवनाथ दूबे, सूबेदार दूबे, रमन आदि ने काली मंदिर पर पानी पीने को लेकर मारा पीटा। अब पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उक्त लोगों ने घर पहुंचकर मारा पीटा और उनके भय से संदीप का परिवार घर छोड़कर किसी तरह से अपनी जान बचा रहा है।
पत्र में संदीप ने कहा है कि यदि उनके परिवार के साथ किसी भी प्रकार का कोई हादसा होता है तो इसके लिये उक्त लोगों को भी जिम्मेदार माना जाय। मांग किया है कि दोषियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुये उनके परिवार के जान माल की सुरक्षा की जाय।