Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

किशोर-किशोरियों को स्‍वस्‍थ रहने के लिए दिए गए विविध टिप्‍स

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के चार इण्‍टर कालेजों में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य जागरुकता कार्यक्रम व स्‍वास्‍थ्‍य मंच का आयोजन किया गया। इन चार इण्‍टर कालेजों में सेमरियांवा, हैसर, बघौली व मेंहदावल के एक – एक इण्‍टर कालेज शामिल हैं। इस दौरान किशोरियों को मासिक धर्म स्‍वच्‍छता के लिए सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया।

बघौली ब्‍लाक के किसान इण्‍टर कालेज पचपोखरी में किशोरियों को स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित जानकारी देते हुए आरबीएसके की चिकित्‍सक डॉ सोनी सिंह ने कहा कि किसी भी देश की ताकत उनके युवाओं में निहित है। यही किशोर आगे चलकर युवा बनेंगे तथा देश के निर्माण में अपनी महत्‍वपूर्ण भागीदारी निभाएंगे। इसलिए इनका स्‍वस्‍थ रहना आवश्‍यक है। इस दौरान उन्‍होने किशोर किशोरियों में पोषण को बेहतर बनाने, एनीमिया दूर भगाने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, नशावृत्ति आदि की दिशा में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। यही नहीं साप्ताहिक आयरन वितरण, सैनेटरी नैपकिन वितरण, एल्बेंडाजोल गोली वितरण, समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कालेज में किशोर मंच कार्यक्रम को जिला कोआर्डिनेटर दीनदयाल वर्मा, आरबीएसके की डॉ रचना यादव, एएफएचएस कॉउंसलर दयानाथ तिवारी, रेनू श्रीवास्तव आदि ने विभिन्‍न कालेजों में युवाओं को संबोधित किया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन द्वारा किशोरियों के खून की जांच कर हीमोग्लोबिन व एनीमिया की जांच की गई। वहीं डॉ रचना, ज्योति, दयानाथ तिवारी, रेनू श्रीवास्तव द्वारा वजन, ऊंचाई के द्वारा बायोमास इण्‍डेक्‍स के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि एएनएम ने 10 से 16 वर्ष की किशोरियों को टी टी का टीका लगाया गया। सेमरियांवा के एच एस एग्री इण्‍टर कालेज, हैसर के द्वाबा विकास इण्‍टर कालेज वे मेंहदावल के डीएवी इण्‍टर कालेज में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच का आयोजन किया गया।

*पढ़े बेटियां, ब़ढ़े बेटिया पर आकर्षक चित्र*

किशोर मंच के अंतर्गत किशोर जागरूकता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ बालिकाओं ने किशोरी सुरक्षा, पोषण, आयरन की जरूरत, पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां आदि मुद्दों पर आकर्षक व रचनात्मक चित्र बनाये गए। जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 3 किशोरियों को प्रथम, द्वितीय, व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस किशोर मंच कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं में सैनेटरी पैड, आयरन गोली, आदि वितरित की गई।