Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

जयंती की पूर्व संध्या पर याद किये गये निराला, सम्मानित हुये साहित्यकार

बस्ती । निराला जयंती और बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सोमवार को प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से कलेक्टेªट परिसर में वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला के संयोजन में गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. रामदल पाण्डेय ने कहा कि सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला ने हिन्दी साहित्य में नई जन धारा का आरम्भ किया। ‘वह तोड़ती पत्थर’ से लेकर राम की शक्ति पूजा तक उनके विविध रूप सामने आते हैं। उनकी प्रासंगिकता युगों तक बनी रहेगी। अधिवक्ता श्याम प्रकाश शर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव ने निराला साहित्य के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता करते हुये वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि निराला का रचनासंसार बिना लाग लपेट के सीधा संवाद बनाता है। वे सच्चे अर्थो में जन कवि के रूप में प्रतिष्ठित हैं।
इस अवसर पर डा. वी.के. वर्मा, भद्रसेन सिंह ‘बंधु’, बटुकनाथ शुक्ल, डा. रामकृष्ण लाल जगमग, नवनीत पाण्डेय, डा. बाबूराम वर्मा, त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, ओम प्रकाश नाथ मिश्र, डा. पंकज कुमार सोनी, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, हरीश दरवेश, डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’ मो0 वसीम अंसारी, डा. अजीत कुमार श्रीवास्तव, सामइन फारूकी, सागर गोरखपुरी को उनके योगदान के लिये प्रेमचन्द साहित्य एवं जन कल्याण संस्थान की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।