Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

राष्ट्र व समाज के उत्थान मे युवाओं की भूमिका अहम-डॉ धर्मेंद्र शुक्ल

बभनान/ गोण्डा।युवा ही राष्ट्र व समाज के उत्थान में अहम् भूमिका निभाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों संकल्प,कठिन परिश्रम,अनुशासन व सेवाभाव को आत्मसात कर छात्राओ की जीवन शैली में नई उर्जा व दिशा मिलती हैं। उक्त बातें आचार्य नरेन्द्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उद्घाटन पर श्रीमती जे देवी महाविद्यालय ग्राउंड मे आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र शुक्ल ने शिविरार्थीयो को संबोधित करते हुए कहें कार्यक्रम को गति देते हुए महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ अखिलेश्वर शुक्ल ने कहा कि ने कि छात्राओं के अन्दर आत्म चिन्तन,आत्म विशलेषण,आत्म संयम की भावना होना अत्यंत आवश्यक है। एन एस एस शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ को शिविर के समय होने वाले विभिन्न कार्यक्रमो में पुरे मन से प्रतिभाग करना चाहिए। सैन्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के पांडे ने कहा कि एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कोविड-19 के समय भी गांव गांव जाकर कोविड-19 के बचाव के बारे में बताते थे और मार्क्स को सही तरीके से पहनने एवं सही तरीके से प्रयोग कराने के बारे में बताते थे कोविड-19 में महाविद्यालय के 11 एनएसएस वालंटियर ने रक्तदान किए ।


कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शिविर के कार्यक्रम अधिकारी डा अजय मौर्य ने छात्र- छात्राओं से अनुशासन में रह कर शिविर को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्मिता पांडे ,डॉ श्रवण शुक्ल, डॉ शैलेंद्र वर्मा,डॉ सत्य प्रकाश द्वारा आए हुए आगंतुकों व गणमान्य के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्कंद शुक्ला, संतोष पाठक, रवि कौशल , प्रतिमा शाह, सोनिया गुप्ता, मानसी जायसवाल, निधि शुक्ला, निकिता तिवारी, सहित शिविरार्थी मौजूद रहे।