Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

,बभनान,गोंडा। गोंडा जनपद अंतर्गत बभनान कस्बे में एक निजी अस्पताल में सोमवार की रात प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला व उसके नवजात की मौत हो गई मंगलवार की सुबह गांव के लोग अस्पताल पहुंचे और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।और पुलिस से शिकायत की मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना खोडारे अंतर्गत घारी घाट (बनकटवा) की रहने वाले मनीष कुमार पुत्र रामतेज की पत्नी गीता देवी उम्र 22 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर रविवार को लगभग 9 बजे सुबह घरवाले बभनान कस्बे में स्थित बाला जी नर्सिंग होम लेकर आए थे। साथ में घर के परिजन भी थे । मृतका गीता देवी के पति मनीष कुमार ने दिए तहरीर में अस्पताल संचालक शैलेन्द्र पांडेय पुत्र मिथलेश्वर पांडेय ,एंव सहयोगी राघवेंद्र पांडेय पुत्र कमला पांडेय पर आरोप लगाया है कि उनके मरीज की हालत गंभीर होने पर भी अस्पताल के स्टाफ लापरवाही करते रहे और सही चीज नही बताये । जिससे प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिवार के लोगों का यह भी आरोप है कि प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल कर्मी ने हालत गंभीर होते हुए भी परिजन को कुछ नही बताया ,न जी सही जानकारी दी ,जिससे दो जाने चली गयी