Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

डायरेक्टर ने ट्वीट की विद्यालय की फोटो,टीचर बोले थैंक्यू

बस्ती।पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया जनपद बस्ती की फोटो को एसआईईटी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की डायरेक्टर ललिता प्रदीप ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया तो विद्यालय परिवार की खुशी का ठिकाना नही रहा सभी ने बोला थैंक्यू मैम, हौसला अफजाई करने के लिये।

बताते चले कि कोरोना काल मे विद्यालय लम्बे समय तक बन्द रहने के बाद बुधवार को खुले तो इससे पूर्व विद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने और विशेष साफ सफाई करने की फोटो जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह द्वारा सोसल मीडिया में शेयर किये गये थे,उन्ही में से एक फोटो को ट्विटर पर देखकर विद्यालय परिवार और उनके शुभचिंतकों की खुशियों का ठिकाना नही रहा।
प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय,आलोक शुक्ल,दिनेश सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,मंजूषा पांडेय,आभा सिंह,पुरुषोत्तम द्विवेदी,मीनाक्षी मिश्रा,प्रियंका वर्मा,सरिता,जमुना,
कमला,रामबोध,सुरेश कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया।