गुजरात में कोरोना वायरस के 1,295 नये मामले, 13 और लोगों की मौत
अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,295 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,966 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि कोविड-19 से 13 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या 3,136 हो गई। विभाग ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इसी दौरान 1,445 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक हुए लोगोंकी संख्या बढ़कर 87,479 पहुंच गई।
इसके अनुसार राज्य में अभी 16,351 मरीजों का इलाज चल रहा है। अहमदाबाद जिले में मंगलवार को इस महामारी के 170 नये मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,866 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,756 हो गई।