Saturday, April 20, 2024
गुजरात

गुजरात में 17 अक्टूबर से फिर से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जा सकेंगे पर्यटक

अहमदाबाद। गुजरात सरकार 17 अक्टूबर से नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को पर्यटकों के लिए फिर से खोल देगी। कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे, पूरे सुरक्षा उपायों के साथ फिर से खोला जाएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महामारी के कारण सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा सात महीनों से आगंतुकों के लिए बंद है।

अधिकारी के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 2,500 पर्यटकों को अनुमति दी जाएगी, जिनमें से केवल 500 को गैलरी में जाने की अनुमति दी जाएगी ताकि सामाजिक दूरी को बनाए रखा जा सके और वायरस के प्रसार को रोका जा सके। प्रवेश के लिए प्रत्येक दिन दो दो घंटे के पांच स्लॉट होंगे और प्रत्येक स्लॉट में केवल 500 आगंतुकों को प्रवेश करने की अनुमति होगी। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रवेश के लिए टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकती है।