Wednesday, June 26, 2024
उत्तर प्रदेश

रा.से.यो. के स्वयंसेवकों के द्वारा स्लम एरिया में किया गया वस्त्र वितरण

ग़ाज़ियाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम.एम.एच. कॉलेज ग़ाज़ियाबाद द्वारा तृतीय एक दिवसीय कार्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान में किया गया। शिविर की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना गीत के साथ की गयी। प्रथम सत्र में सभी स्वयंसेवकों द्वारा क्रीड़ा मैदान में श्रमदान किया गया तथा वहां साफ सफाई की गई। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों की टीम ने विजय नगर की एक बस्ती में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कपड़े बांटे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बैनर्जी ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस ठंड में बिना कपड़ों के रात गुजारने को मजबूर हैं। ऐसे में हमने लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए इसे शिविर का हिस्सा बनाया है। हमने आस-पास की जगहों में लोगों को कपड़े बांटने का काम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने वस्त्र दान अभियान के तहत अनुप्रयुक्त या पुराने कपड़े, जो उपयोग में नही है,लेकिन कपड़े अच्छे व नए है।ऐसे वस्त्रो को एकत्रित कर ज़रूरतमंद लोगो तक पहुँचाया।ज्ञातव्य है महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले तीन वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।शिविर की सफलता में कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह, डॉ अनुपमा गौड़ और डॉ संजीत प्रताप सिंह का योगदान रहा। पूर्व स्वयंसेवक सनोवर खान और अभय भी मौदूज रहे। कैफ खान, वरुण तोमर, नितिन, मोहित, अभिषेक, उमेश गौतम, शाईना, दीपा आदि स्वयंसेवकों ने वस्त्र वितरण में विशेष भूमिका निभाई।