Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

कोरोना संकट में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण-डा. ए.के. गुप्ता

बस्ती । कोरोना संकट काल में बेहतर योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एवं पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल गोटवा की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फकरेयार हुसेन, डा. सी.एल. कन्नौजिया और डा. सी.के. वर्मा, संक्रामक रोग प्रभारी डा. राकेशमणि त्रिपाठी, कोविड-19 नगरीय नोडल अधिकारी डा. अजीत कुशवाहा, डा. हालदार को उनके योगदान के लिये अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्त्रि पत्र भेटकर सम्मानित किया गया।
जिला चिकित्सालय में आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि कोरोना संकट काल में जब लोग अपने घरों में थे चिकित्सकों ने जान की बाजी लगाकर मरीजों का उपचार किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता के संयोजन में कोरोना नियंत्रण में जनपद को सफलता मिली। सीएमओ डा. ए.के. गुप्ता ने वरिष्ठ कवि डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ को सम्मानित किया। कहा कि ऐसे आयोजनोें से और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।