Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

एक शाम शहीदोें के नाम’ कार्यक्रम में सम्मानित किये गये पूर्व सैनिक

बस्ती । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजनांे का क्रम जारी है। इसी कड़ी में चित्रांश क्लब द्वारा रौता चौराहे के निकट ‘एक शाम शहीदोें के नाम’ कार्यक्रम आयोजित कर सेना के दो सेवानिवृत्त सैनिकों सत्य प्रकाश श्रीवास्तव और ब्रम्हादीन वर्मा को सम्मानित करने के साथ ही मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

चित्रांश क्लब जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चोें ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिल जीत लिया। भजन गायक पंकज गोस्वामी के देश भक्ति गीतों पर लोग मुग्ध हो गये। क्लब की ओर से स्कूली बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लिये संकल्पों का दिन है। भारतीय गणतंत्र अपने 71 वर्षो में निरन्तर प्रगति की ओर है। 72 वां गणतंत्र निश्चित रूप से भारतवासियोें के लिये संकटों के बीच एक अवसर है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब संरक्षक राजेश चित्रगुप्त, रेखा चित्रगुप्त, इन्दू चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, प्रतिमा श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, गीता पाण्डेय, सुमन पाण्डेय, संज्ञा श्रीवास्तव, रजनी गुप्ता, उर्मिला राज, सोनिया निषाद, दिनेश श्रीवास्तव, राना दिनेश प्रताप सिंह, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ अनूप खरे, मनोज सिंह, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, मो. इस्माइल, मुनौव्वर हुसेन, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि राज, अतुल चौधरी, अमृतपाल सिंह ‘सनम’ अविनाश श्रीवास्तव, शेष नारायण गुप्ता, मो0 इरफान, अतिनाथ सिंह, पंकज, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, विवेक त्रिपाठी, रवि साहनी, अभिषेक श्रीवास्तव ‘कवि’, उपेन्द्र श्रीवास्तव विशाल, प्रभुजोत सिंह, अरविन्द चौधरी, रिकूं सिंह, प्रमोद मिश्र, विशाल श्रीवास्तव आदि शामिल रहे