Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

डा. कलाम साहब का जीवन युवाओं के लिए मार्गदर्शन – आदिल खान

बस्ती। डा. ए पी जे अब्दुल कलाम साहब का पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम था उनका जन्म 1931में तमिलनाडु के रामेश्वरम मे हुआ l
वो एक साधारण परिवार से थे, जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि कलाम साहब का शुरुआती जीवन मे बड़ा संघर्षमय रहा l
अपने परिवार की मदद के लिए वो पढ़ाई कर के स्कूल से आने के बाद अखबार बांटते थे,
उनकी सबसे खास बात थी कि हमेशा उन्हे सीखने की चाह रहती थीबार बार असफल होने के बाद भी उन्होने कभी हिम्मत नहीं हारी
परिवार बहुत गरीब होने के कारण हमेशा दुखों का अंबार लगा रहता था पर उन्होने कभी भी हार नहीं मानी उनकी जीत का ये भी प्रमुख कारण रहा है आज पूरी दुनिया उन्हे जब इन्हे या इनके संघर्षों को याद करती है तो आंखे नम हो जाती है
डा. कलाम साहब कहा करते थे कि अपनी पहली सफलता के बाद आराम मत करो क्यूंकि अगर दूसरी बार आप फेल हो गए तो लोगयही कहेंगे कि पहली जीत केवल भाग्य से मिली है
आपकी मेहनत का कोई मोल उनके लिए नहीं रहेगीभारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब एक महान वैज्ञानिक थे उन्होने 2002 से सन् 2007तक राष्ट्रपति पद की गरिमा बढाई l
उन्होने ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कीडा. साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी भारत रत्न धारी हमेशा जनता के दिलों में रहे l
देश के विकास में उन्होने सदा गाव के परिवेश से जोड़कर देखा l
मिसाइल मैन का खिताब उन्हे मिसाइल विकसित करने में उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण मिला
कलाम साहब की मृत्यु 27 जुलाई, 2015 मेघालय के शिलांग में हुई थी।
समाजसेवी आदिल खान कलाम साहब को अपना आदर्श मानकर लगभग 60 बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा कर गरीब बच्चों का भविष्य सुधार रहे हैं