Wednesday, June 26, 2024
Others

भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन में दिवाकर द्विवेदी के गीतों पर झूमे लोग

बस्ती। बुधवार को नगर पंचायत हर्रैया के भाजपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर अवधी और भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक व अभिनेता दिवाकर द्विवेदी ने गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मनोरंजन किया। दिवाकर द्विवेदी के गीतों पर हजारों की संख्या में उपस्थित लोग झूमते रहे। उन्होंने एक से बढ़कर एक राम भजन, सामाजिक गीत व लोकगीत से दर्शकों का मनोरंजन किया। गीतों की शुरुआत उन्होंने रामचरितमानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी से की जिससे पूरा वातावरण राम मय हो गया। उसके बाद राम भजन ‘मीठो-मीठो सरजू जी के पानी लागे’ आँगन में खेले चारो भैया सहित कई राम भजन प्रस्तुत किया। सामाजिक दहेज विरोधी गीत ‘बेटाउना अधिकारी होई गवा’ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। बिना गियर की गाड़ी , कोटा कै चावल बिका, सरहज कै कजरा, बरम बाबा आदि रंगारंग लोकगीतों की प्रस्तुति से लोग झूम उठे। अपने गीतों के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी नंदलाल गुप्ता के लिए उपस्थित जनसमूह से जीत की अपील किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।