Saturday, June 29, 2024
Others

बलराम यादव के कि सर पर संकट मोचन की तरह अपना हाथ रखने वाले डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने चुनावी प्रचार में झोंकी ताकत

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) चुनावी मैदान में चतुर्वेदी परिवार का आशीर्वाद लेकर चुनावी मैदान में उतरे बलराम यादव वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी निरंतर क्षेत्र में अपनी जान की परवाह न करते हुए जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। वार्ड नंबर 19 डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बलराम यादव को सियासी संग्राम में उतारा है। बलराम यादव लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर वोटरों से जनसमर्थन की अपील करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आप चतुर्वेदी परिवार बलराम यादव के जन समर्थन में गांव की गलियों में निकल पड़ा। दर्जनों गांव का दौरा करते हुए चतुर्वेदी विला ने बलराम यादव के पक्ष में जन समर्थन की अपील की। आपको बता दें कि आज अपने प्रत्याशी बलराम यादव के पक्ष में जनार्दन चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, रत्नेश चतुर्वेदी और चतुर्वेदी परिवार के आंख के तारे दिव्येश चतुर्वेदी ने दर्जनों गांव में ताबड़तोड़ दौरा किया। लोगों से मुलाकात कर अपने प्रत्याशी बलराम यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की। पूर्व ब्लाक प्रमुख चतुर्वेदी ने आज वार्ड नंबर 19 के बरी, बरोहिया टुंग पार गिठनी, कटका,बेलवा,मैनसिर,मथुरापुर,भेड़िया सहित दर्जनों गांव का ताबड़तोड़ दौरा करते हुए घर घर पहुंच कर लोगोंं से अपील की। चतुर्वेदी परिवार के चुनावी प्रचार में निकलने से लोगों का अपार जनसमर्थन मिलाा लोगों ने कहा की अबकी बार बलराम यादव को ही जिला पंचायत बनाएंगे जिससे बलराम यादव अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान होंगे ।