Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

आरटीओ दफ्तर में महिला कर्मियों द्वारा हो रही है अवैध वसूली- रीता कुमारी

बस्ती, 09 जनवरी। आरटीओ दफ्तर में मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री तक के आदेश हाशिये पर हैं। न भ्रष्टाचार थम रहा है और न आवेदकों से अवैध वसूली। जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष आरटीआई प्रकोष्ठ रीता कुमारी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आरटीओ दफ्तर में एक महिला कर्मी को लाइसेंस सीट की जिम्मेदारी देकर उससे अवैध वसूली करवाई जा रही है।

जबकि शासन ने ड्राइविंग लाइसेंस की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन कर दिया है जिससे आवेदकों को दफ्तर का चक्कर न काटना पड़े। परिवहन मंत्री ने स्वयं सेवाओं को सहज बनाने का कई बार निर्देश दिया है लेकिन इसके बावजूद लोग दफ्तर का चक्कर लगाने को मजबूर हैं। हैरानी की बात ये है कि ड्राइविंग लाइसेंस का सारा काम आरटीओ आफिस के विस्तार पटल कटरा में होता है लेकिन दलाल यहां से पेपर इकट्ठा करके छबिलहा ले जाता है तब मामलों का निस्तारण होता है। कथित दलाल का बड़ा भाई आरटीओ महकमे में ही दूसरे जिले में सिपाही के पद पर तैनात है। रीता कुमारी का कहना है कि महिला कर्मी को लाइसेंस सीट से तत्काल मुक्त किया जाये और डीएल से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण कटरा स्थित विस्तार पटल से कराया जाये।