Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

सरयू की भीषण कटान धारा मे समा रही कृषि योग्य जमीन

बस्ती।दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के बैरागल ग्राम पंचायत के टकटकवा मजरे के सुरक्षा के लिए बनाया गया रिंगबांध पर पानी का का दबाव काफी तेज है।कटान देख बाढखंड के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य मे और तेजी कर दिया है।रिंगबांध के पूरब व पश्चिम दोनो तरफ सरयू भीषण कटान कर रही है।सरयू टकटकवा व दलपतपुर के बीच कृषि योग्य जमीन बडी तेजी से निगलती हुई मेन गौरा सैफाबाद तटंबध को छुने को आतुर है।टकटकवा मजरे के बाग के पेडो की कटान शुरू हो गई है।बीते सोमवार को रिंगबांध के करीब 20मीटर बेस कट कर सरयू की धारा मे समाहित हो गया।टकटकवा रिंगबांध के सुरक्षा मे बाढखंड के अधिकारी तनमयता से जुटे हुए है।जिले के अतिसंवेदनशील तटंबध कटरिया चांदपुर तटबंध पर खलवां गांव के निकट बने बड़े ठोकर के पूरब बैकरोल से कटान हो रही है यहां भी बाढखंड मजदूरों को लगाकर मरम्मत कार्य करा रहा है।केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार खतरे का निशान 91.730 से नीचे 91.260पर प्रवाहित हो रही है।