Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

संतकबीरनगर।(उमंग प्रताप सिंह) विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्तरुप से हीरालाल राम निवास पी0जी0 कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभावार पोलिंग पार्टियों की रवानगी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने अवगत कराया है कि 03 मार्च 2022 को छाठवें चरण में जनपद संत कबीर नगर में मतदान होना है, जिसमें 13 लाख मतदाता मतदान करेगें। जनपद में कुल 1021 मतदान केन्द्र एवं 1553 मतदेय स्थल है। जिसमें से 312-विधानसभा मेंहदावल में 544 बूथों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। 313-विधानसभा खलीलाबाद में 543 बूथों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। 314-विधानसभा धनघटा(अ0जा0) में 466 बूथों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद में 1553 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 239 क्रिटिकल बूथ तथा 23 बरन्लेबल बूथ है। उन्होंने बताया कि जनपद के 856 मतदेय स्थलों पर बेवकास्ंिटग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के तीनों विधानसभाओं के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है तथा जनपद में तीनों विधानसभों के सापेक्ष 04 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व नियुक्त किये गये है। इस प्रकार जनपद में कुल 16 जोनल तथा 114 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के देख-रेख में आज स्ट्रांग रूम हीरालाल पी0जी0 कॉलेज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। उन्होंने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सब अपने-अपने जोन एवं सेक्टर में भ्रमणशील रहकर विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, आर0ओ0 मेंहदावल, खलीलाबाद एवं धनघटा सहित पुलिस/प्रशासन आदि उपस्थित रहें।