Breaking News

दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कराया गया योगभ्यास

बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने सामूहिक योगाभ्यास के माध्यम से योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों को आत्मसात किया।कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने किया।

योग शिक्षकों शिवेंद्र त्रिपाठी, अंगद चौरसिया और आशुतोष सिंह ने विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया और सभी शिक्षकों को सिखाया।

उन्होंने अपने संबोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक वैज्ञानिक और संतुलित पद्धति है। यह व्यक्ति के भीतर अनुशासन, ऊर्जा और शांति का संचार करता है।

योगाभ्यास सत्र के दौरान सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, वृक्षासन, कपालभाति और ध्यान जैसी महत्वपूर्ण योग विधियों का अभ्यास प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी , शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को नियमित योग करने की शपथ दिलाई और जनपदवासियों से अपील की कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों में मानसिक संतुलन, अनुशासन और सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा देने वाला सिद्ध हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं छात्र मौजूद रहे।

Check Also

स्वस्थ्य जीवन के लिए योगा महत्वपूर्ण. डॉ रघुवर पाण्डेय

बस्ती,महिला पी जी कॉलेज बस्ती में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राचार्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *