Breaking News

डा. अभिजात कुमार ने किया तीन वर्षीय बालिका के पथरी का सफल आपरेशन

बस्ती। नव युग मेडिकल सेन्टर के डा. अभिजात कुमार ने तीन वर्षीय बालिका गाल ब्लेडर स्टोन का सफल आपरेशन दूरबीन विधि से किया। डा. अभिजात ने बताया कि सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज कस्बे के ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री श्रेया चौधरी के गाल ब्लेडर में पथरी था। परिवार काफी परेशान था। उसे नव युग मेडिकल सेन्टर मे भर्ती कराया गया। डा. अभिजात कुमार ने बताया कि यह आपरेशन चुनौतीपूर्ण था। छोटे बच्चों को बेहोश कर आपरेशन करना और फिर उन्हें बेहोशी से वापस लाना कठिन होता है किन्तु बेहोशी के चिकित्सक डा. डा. सर्वेश पाठक ने इस कार्य को आसान कर दिया।


डा. अभिजात कुमार ने बताया कि छोटे बच्चों में पथरी की समस्या खान पान की देन है। यह लगातार बढ रही है। कम पानी पीना, फास्ट फूड भी घातक है। बताया कि बस्ती जैसे जनपद में छोटे बच्चों का दूरबीन विधि से आपरेशन करना आसान नहीं होता। इस प्रकार की सुविधायें देश और प्रदेश के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध है। बताया कि डुमरियागंज कस्बे के ओम प्रकाश चौधरी की पुत्री श्रेया चौधरी आयुष्मान की लाभार्थी थी इसलिये परिवार पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ा। श्रेया चौधरी के सफल आपरेशन से परिजन खुश हैं। डा. अभिजात कुमार ने बताया कि पहले छोटे बच्चों में पथरी के मामले सामने नहीं आते थे। अब बढ रहे हैं। अभिभावकों को बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देना होगा।

Check Also

योगा करने से शरीर निरोग रहता है, योग करें निरोग रहे: राधेश्याम कमलापुरी

हरदी, बस्ती। योग दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बस्ती जिले के हरदी …